14 Sep 2024
BYD जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक MPV BYD E Max7 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BYD E Max7 को 2024 के अक्टूबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है
हालांकि अभी तक कंपनी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन जल्दी ही इसकी घोषणा हो सकती है
कंपनी इसमें BYD E Max7 को 71.8 kWh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है
इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 530 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकती है
ये सिर्फ 8.6 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है और ये MPV फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आएगी
कंपनी इस कार को छह और सात सीटों के विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है और इसमें तीन रो सिटिंग मिलने की संभावना है
फीचर्स की बात करें तो इसमें रीजनरेटिव ब्रेकिंग, छह एयरबैग, टीपीएमएस, ऑटो होल्ड, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, एबीएस, ईएससी, टीसीएस, ईबीडी, वीडीसी, एचबीए, एचएचसी, पैनोरमिक रूफ, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे कई फीचर्स शामिल किये है
कंपनी इसकी कीमत की जानकारी नही दी है लेकिन 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है
इसका भारत में Toyota Innova Hycross से सीधा मुकाबला होगा