लॉन्च से पहले धड़ाधड़ बुक हो रही है BYD Sealion 7, सिर्फ 70,000 रुपए में करें बुकिंग

12 Feb 2025

BYD की नई इलेक्ट्रिक SUV Sealion 7 भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले ही सुर्खियों में छा चुकी है

Bharat Mobility Expo 2025 में इसे पेश किया गया था और अब यह डीलरशिप पर पहुंच चुकी है

BYD Sealion 7 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जो अपनी दमदार बैटरी, शानदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज के कारण बाजार में धूम मचा सकती है

यह ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में डीलरशिप पर देखी गई है और इसको सिर्फ 70,000 रुपए में की जा सकती है और डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी

कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो RWD और AWD है ये 482 किमी और 502 किमी तक की रेंज दे सकती है

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग पैनोरमिक सनरूफ, 15.6 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है

वही इसमें सेफ्टी के लिए ADAS सेफ्टी सूट, 11 एयरबैग्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले,फ्रंट सीट्स, स्पोर्टी फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस है

इस कार का भारतीय बाजार में MG ZS EV, Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी कारों से हो सकता है