पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti Celerio, अब मिलेंगे 6 Airbags देखें कीमत

12 Feb 2025

भारत में हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रिय कार Maruti Celerio अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गई है

मारुति सुजुकी ने अपने इस किफायती मॉडल को और भी सुरक्षित बनाते हुए सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स का फीचर स्टैंडर्ड कर दिया है

यह फीचर पहले सिर्फ महंगे वेरिएंट्स में ही उपलब्ध था, लेकिन अब बेस वेरिएंट में भी दिया जाएगा

कंपनी इसमें 6 एयरबैग्स का स्टैंडर्ड फीचर के साथ जोड़ा है जो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, साइड एयरबैग्स और कर्टेन एयरबैग्स मिलेंगे

इसके साथ ही अब सभी वेरिएंट्स में थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट्स भी दी गई है, जो सभी पैसेंजर्स के लिए सुरक्षा को और मजबूत बनाती हैं

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, क्रोम एसेंट के साथ फ्रंट ग्रिल, फ्रंट केबिन लैंप, छह बोतल होल्‍डर, मैनुअल एसी, पावर स्‍टेयरिंग, इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते है

वही साथ में गियर शिफ्ट इंडीकेटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एबीएस, ईबीडी, ईएसपी, हेडलाइट लेवलिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, इमोबिलाइजर, स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, चाइल्‍ड प्रूफ रियर डोर लॉक जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा गया है

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 998 सीसी की क्षमता का K10C इंजन मिलता है और इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी का विकल्प भी आपको मिल जायेगा

इस कार का मुकाबला मारुति की ही Wagon R, S Presso के अलावा Renault Kwid, Hyundai Grand Nios i10 जैसी कारों के साथ होता है