तगड़े फीचर्स के साथ पेश हुई Citroen Basalt, देखें फीचर्स और कीमत

06 Aug 2024

Citroen ने हाल में ही अपनी नई Basalt SUV-कूप को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है

कंपनी इस कार के टीजर पहले ही जारी किये थे कंपनी इसको इसी महीने कभी भी लॉन्च कर सकती है

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें C3 Aircross से काफी मिलती जुलती है

कंपनी ने इसमें आगे की तरफ V-आकार के स्प्लिट LED DRLs और स्प्लिट ग्रिल से जोड़ा है और इसमें कूप रूफलाइन और डुअल-टोन फिनिश एलॉय व्हील्स के साथ आती है

कंपनी ने इसका केबिन भी C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता बनाया है और इसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट मिलता है

कंपनी ने इसमें स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है

कंपनी ने इस कार को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है

इसके माइलेज की बात करें तो NA पेट्रोल के लिए 18 किमी/लीटर, टर्बो MT के लिए 19.5 किमी/लीटर और टर्बो AT के लिए 18.7 किमी/लीटर तक मिल सकता है

हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन 10 लाख रुपये के आस पास हो सकती है