Citroen ने भारत में अपनी C3 और C3 Aircross को किया अपग्रेड, देखें नए फीचर्स

06 Aug 2024

सिट्रॉएन ने हाल ही में C3 और C3 Aircross को अपडेट किया है और इन कारों में नए फीचर्स को जोड़ा है

बात करें इसके नए फीचर्स की तो C3 Aircross में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिलने वाले है

वही सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, बड़ा स्लाइडिंग आर्मरेस्‍ट और सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स से लैस किया है

कंपनी ने सी3 में एलईडी प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, विंग मिरर, इंटीग्रेटिड टर्न इं‍डीकेटर, ऑटो फोल्‍ड, छह एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा है

हालांकि कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है कंपनी ने सिर्फ इन कार में कॉस्मेटिक बदलाव ही किये है

कंपनी ने अभी तक इन अपडेट वाले वेरिएंट की कीमतों का खुलासा नही किया है लेकिन जल्द ही ऐलान हो सकता है

कंपनी ने हाल में ही कूपे एसयूवी Basalt को भारत में पेश किया है

इस कार का भारतीय बाजार में टाटा कर्व से मुकाबला होने वाला है जो कुछ बाद ही लॉन्च होने वाली है