Kawasaki Eliminator 500 हुई अपडेट मिले 3 नए कलर, जल्द लॉन्च होगी भारत में

16 Aug 2024

कंपनी ने इसको मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक, पर्ल रोबोटिक व्हाइट और मेटालिक कार्बन ग्रे/फ्लैट एबोनी कलर के साथ अपडेट किया है

इससे पहले ये बाइक दो ही कलर में आती है नए कलर के साथ इसको अभी सिर्फ यूरोप में ही मिलने वाली है

कंपनी इसको जल्दी ही भारत में फेस्टिव सीजन में लॉन्च हो सकती है

कंपनी ने इसमें भारत-स्पेक मॉडल में 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल हुआ है

फीचर्स की बात करें तो इसमें एक गोलाकार एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है रो साथ में राइडोलॉजी एप्लिकेशन को स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते है

कंपनी ने इसको क्रूजर लुक दिया है लो-स्लंग सिल्हूट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, फ्लैट हैंडलबार, गोलाकार एलईडी हेडलैंप मिलने वाला है

भारत में इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये है और ये सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है

इस बाइक का सीधा मुकाबला कीवे V302C और रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 से होता है