कावासाकी ने साल के अंत में दी बंपर छूट, इस धांसू बाइक पर भी भारी डिस्काउंट

19 Dec 2024

कंपनी ने अपनी मिडिलवेट एडवेंचर टूरर कावासाकी वर्सिस 650 पर 30,000 रुपये की भारी छूट की घोषणा की है

यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा तो ग्राहकों को इस ऑफर के खत्म होने से पहले बुक करें

बात करें इसकी कीमत की तो एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपये (दिल्ली) होने के बावजूद यह ऑफर इसे और आकर्षक बना देता है

कावासाकी वर्सिस 650 को इस साल की शुरुआत में अपडेट किया गया था और इसे दो स्टाइलिश कलर में लॉन्च किया था जो मैटेलिक मैट डार्क ग्रे और मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक है

बाइक का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम है और इसमें स्प्लिट एलईडी हैडलाइट्स के साथ एक बड़ा एडजस्टेबल वाइजर मिलता है

कावासाकी वर्सिस 650 एक परफॉर्मेंस-बेस्ड बाइक है, जिसमें 649cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है

बात करे इसके फीचर की तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT स्क्रीन, USB चार्जिंग पोर्ट, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स के साथ आती है

ऑफर की पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें