Logo
Hero MotoCorp New Bike: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक एक्सपल्स 200 4वी प्रो डकार एडिशन लॉन्च किया। इसका एक्स शोरूम प्राइस 1.67 लाख रुपये है।

Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 18 दिसंबर को अपनी ऑफ-रोड मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4V प्रो (Xpulse 200 4V Pro) का स्पेशल  डकार एडिशन लॉन्च किया है। यह बाइक एडजस्टेबल सस्पेंशन और तीन ABS राइडिंग मोड के साथ आती है, जिसे Rs 1.67 लाख (ex-showroom, दिल्ली) कीमत पर पेश किया गया है। इस लेटेस्ट बाईक की बुकिंग 18 दिसंबर से ही शुरू हो गई है।

इच्छुक ग्राहक कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर जा कर इस नए मॉडल के बारे में सारी जानकारी ले सकते हैं। यह नवीनतम एडिशन एडवेंचर मोटरसाइकिल के मौजूदा वेरिएंट के साथ Xpulse 200 4V और Xpulse 200 4V Pro के साथ बिक्री के लिए उपलबब्ध होगा। इन एडिशन का एक्स शोरू प्राइस क्रमशः 1.51 लाख रुपए और 1.64 लाख रुपए है।   

ये भी पढ़ेः- EV Charging: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 साल में खर्च करनी होगी भारी रकम

Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: डिजाइन और प्रमुख विशेषताएँ 
डकार एडिशन के रोड प्रेजेंस की बात करें तो इसमें फ्रंट पर एक एडवांस फेंडर दिया गया है, जिसमें डकार लोगो और फ्यूल टैंक पर नवीनतम ग्राफिक्स हैं। इस मॉडल में सिग्नेचर राउंड-शेप हेडलाइट सेटअप और दोनों ओर स्लीक इंडिकेटर्स हैं।

व्हील्स: यह बाइक ऑल-टेरेन टायर्स से लैस है, जो राइडर्स को ऑफ-रोड राइडिंग में स्मूथ एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा। इसमें फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जिनमें डिस्क ब्रेक्स लगे हुए हैं।

अतरिक्त विशेषताएँ:

  • हैंडलबार राइज़र, जो बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है।
  • नकल गार्ड्स (knuckle guards) , जो सुरक्षा के लिए हैं। 
  • रैली-स्टाइल विंडशील्ड (rally-style windshield) 
  • आरामदायक सिंगल-सीट व्यवस्था
  • सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में अडजस्टेबल USD फोर्क और रियर में शॉक एब्जॉर्बर 

ये भी पढे़ः- Citroen Basalt: कंपनी इस कूप SUV पर दे रही ₹80000 का ईयरएंड डिस्काउंट, कर्व को देती है टक्कर

Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition: इंजन
यह बाइक 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर्ड है, जो 8,500 rpm पर 18.9 bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह एडिशन उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों तरह के अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं।

5379487