16 Sep 2024
Kia ने इस साल की शुरुआत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, EV3 को पेश किया
इंडिया EV9 के लॉन्च के बाद अब EV6 और EV3 को भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है
वही कंपनी का दावा है की ये एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किमी तक की रेंज दे सकती है
बात करें फीचर्स की तो इसमें किआ अपनी EV3 को नई i-Pedal 3.0 रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक के साथ पेश करने जा रही है
यह तकनीक ड्राइवर को अपनी पसंद के अनुसार रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के लेवल को एडजस्ट करने की सुविधा देती है
इसकी विशेष तकनीक ड्राइवर को बिना ब्रेक पेडल को छुए कोनों के लिए धीमा होने की सुविधा देती है
इसके साथ ही EV3 को एक्सीलेटर से हटाते समय ग्लाइड करने की अनुमति देती है
लेवल 0 पर i-पेडल मोड भी है, जो EV3 को कम गति पर लेवल 1 के समान मंदी दर लाते हुए पूरी तरह से तट पर जाने में सक्षम बनाता है
किआ EV3 को दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है - एक 58.3kWh बैटरी के साथ और दूसरा लॉन्ग रेंज वेरिएंट 81.4kWh बैटरी के साथ
ये सिर्फ 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है वही इसकी टॉप स्पीड 170 किमी प्रति घंटा है