Suzuki Gixxer SF 250: सुजुकी ने भारत में 2025 जिक्सर एसएफ 250 को लॉन्च कर दिया है। यह क्वार्टर-लीटर स्पोर्ट्स बाइक OBD 2 नॉर्म्स के हिसाब से तैयार हुई है। हालांकि इसके कई फीचर्स पुरान मॉडल के तरह ही है। इस लेटेस्ट 2025 सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में फ्लैट LED हेडलाइट, टैंक एक्सटेंशन और मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रांड ने इस नई सुजुकी जिक्सर 250 को 3 शानदार कलर वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसे ₹2.07 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा गया है, जो पुराने राइड कनेक्ट वेरिएंट से ₹2,000 महंगा है।
2025 Suzuki Gixxer SF 250 का इंजन
नई सुजुकी जिक्सर में OB2-कम्प्लेंट 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जिसकी मोटर 9,300rpm पर 26bhp का पावर और 7,300rpm पर 22.2Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। 2025 सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटालिक ट्राइटन ब्लू/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, और मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बॉरडो रेड कलर ऑप्शन शामलि है।
ये भी पढ़ेः- New Pulsar RS200: बाजार में गई बजाज की नई मोटरसाइकिल, ब्लूटूथ वाली LCD और सेफ्टी के लिए ABS दिया
2025 Suzuki Gixxer SF 250 के फीचर्स
फीचर्स लिहाज से, नई सुजुकी जिक्सर 250 में शानदार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट, टेललाइट और डुअल-चैनल ABS के साथ LCD भी मिलती है। हालांकि इसके हार्डवेयर में कंपनी ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मोनोशॉक, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप और एलॉय व्हील्स पहले की तरह ही है।
2025 Suzuki Gixxer SF 250 की शुरू हुई बुकिंग
2025 सुजुकी गिक्सर 250 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.07 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। सुजुकी ने इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही वादा किया है कि इस स्पोर्ट्स बाइक की डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी।