09 Feb 2025
कंपनी ने शॉटगन 650 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे यूएस-बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल कंपनी ICON मोटोस्पोर्ट्स के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है
इस लिमिटेड एडिशन बाइक की खासियत यह है कि दुनियाभर में सिर्फ 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी
इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात इसकी रेस-इंस्पायर्ड ग्राफिक्स ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम है, जो इसे एक शानदार और अग्रेसिव लुक देती है
इसके अलावा, गोल्ड कंट्रास्ट कट रिम्स, ब्लू शॉक स्प्रिंग्स और इंटीग्रेटेड लोगो वाली रेड सीट इसे और भी खास बनाते हैं
रॉयल एनफील्ड का कहना है कि यह स्पेशल एडिशन उनकी ग्लोबल कस्टम मोटरसाइकिल संस्कृति से प्रेरित है
इसके हर खरीददार को ICON द्वारा डिजाइन किया गया एक्सक्लूसिव स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट दिया जाएगा
इस स्पेशल एडिशन शॉटगन 650 में वही दमदार 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है
भारत में इसका रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी, 2025 से RE ऐप पर शुरू हो गया है वही APAC, यूरोप और अमेरिका के ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए साइनअप कर सकते हैं
बुकिंग विंडो 12 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे GMT पर लाइव होगी और जो ग्राहक सबसे पहले बुकिंग करेंगे वही इसकी ओनरशिप हासिल कर पाएंगे