Logo
Toyota Cars: टोयोटा हाइलक्स पिक-अप वैश्विक बाजार में एक लोकप्रिय ट्रक रहा है। यह न सिर्फ एक मजबूत और स्टाइलिश पिक-अप ट्रक है, बल्कि इसमें शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस भी मिलते हैं।

Toyota Cars: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में Hilux Black Edition को लॉन्च कर दिया है। इस पिक-अप ट्रक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 38 लाख रुपए रखी गई है। Hilux पहले से ही भारतीय और वैश्विक बाजार में एक लोकप्रिय पिक-अप ट्रक रहा है और अब ब्लैक एडिशन के जरिए टोयोटा ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है। इस खास एडिशन को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था।

इंजन, पावर और गियरबॉक्स
Hilux Black Edition में वही दमदार 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 200 bhp से ज्यादा की पावर और 500 Nm तक का पीक टॉर्क जनरेट करता है (ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ)। वहीं, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इसका टॉर्क आउटपुट 420 Nm है। बेहतर ऑफ-रोडिंग अनुभव के लिए इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और ऑटोमैटिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। इसे टोयोटा के इनोवेटिव मल्टीपर्पज व्हीकल (IMV) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह मजबूत लैडर-फ्रेम चेसिस पर आधारित है, जो Innova Crysta और Fortuner के लिए भी यूज किया जाता है।

डिजाइन और एक्सटीरियर में क्या नया?
Hilux Black Edition को अधिक प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें ब्लैक-आउट डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जो इसे एक दमदार और आकर्षक उपस्थिति प्रदान करते हैं। इसके फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, बंपर, फेंडर गार्निश, फ्यूल लिड गार्निश, ORVM कवर और डोर हैंडल्स को पूरी तरह से ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा, ब्लैक अलॉय व्हील्स और हब्स इसे और भी ज्यादा बोल्ड और प्रीमियम अपील देते हैं।

ये भी पढ़ें...अप्रैल में लॉन्च हो सकता है एथर एनर्जी का आईपीओ, कंपनी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

केबिन और फीचर्स

  • Hilux Black Edition में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक शानदार और आरामदायक पिक-अप ट्रक बनाते हैं। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, जिससे कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का अनुभव बेहतर होता है। 
  • इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल लंबी यात्राओं को आरामदायक बनाता है, जबकि 8-वे पावर्ड सीट ड्राइवर को अधिक सुविधा प्रदान करती है। ऑटो-डिमिंग IRVM और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स ड्राइविंग को अधिक सहज बनाते हैं। साथ ही इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप के लिए पुश बटन और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा। 

ये भी पढ़ें...भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल कारों की एंट्री; हुंडई, टाटा और महिंद्रा के नए मॉडल पेश

सेफ्टी फीचर्स
Hilux Black Edition में 7 एयरबैग्स समेत कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं, जो दुर्घटना के समय बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं। अन्य फीचर्स में व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी तकनीकें शामिल हैं, जो ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित बनाती हैं। पार्किंग को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ-साथ रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है, जिससे ड्राइवर को बेहतर विजिबिलिटी और कंट्रोल मिलता है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo

Latest news

5379487