जल्द भारत में धमाल मचाएगी महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक कार, रेंज 450Km देखें और फीचर्स

01 Aug 2024

कंपनी जल्द ही भारत में अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में कई मॉडल जोड़ने वाली है

अब जल्द ही भारत में XUV.e9 को लॉन्च कर सकती है और इस कार को कई बार तमिलनाडु में टेस्टिंग पर देखा गया है

कंपनी इस कार को अप्रैल, 2025 तक लॉन्च कर सकती है

महिंद्रा ने XUV.e9 को INGLO प्लेटफॉर्म पर बनाया है और जिससे इसमें ग्राहकों को बड़ा बूट स्पेस मिल जायेगा

ये कार 5 सीटर हो सकती है और इसमें 2-रो में सीट मिल सकती है

बात करें इसकी रेंज की तो इसकी रेंज 450 Km के आस पास हो सकती है

वही बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 38 लाख रुपए की एक्स-शोरूम के आस पास हो सकती है