शोरूम पहुंचना शुरू हुई महिंद्रा XEV 9e, फुल चार्ज पर मिलती है 656km की रेंज

21 Dec 2024

महिंद्रा हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में अपना नया दमदार खिलाड़ी XEV 9e SUV पेश किया है

हालांकि लॉन्च से पहले ही ये कार डीलर्स के पास पहुंचने लगी है लेकिन कंपनी इसकी कीमत का खुलासा कर दिया था

कंपनी इस कार की बुकिंग जनवरी 2025 में शुरू करने वाली है और ये कार रिपोर्ट्स के अनुसार चंडीगढ़ के एक डीलर शोरूम में पहुंच चुकी है

बात करें इसकी कीमत की तो इसकी 21.90 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल का खुलासा नहीं हुआ है

बात करें इसके फीचर्स और इसमें लंबाई 4789mm, चौड़ाई 1907mm, ऊंचाई 1694mm और व्हीलबेस 2775mm के साथ आती है

बात करे इसकी बैटरी और रेंज की तो इसमें दो बैटरी विकल्प के साथ आने वाली है जो 59kWh और 79kWh की बैटरी आएगी

वही रेंज की बात करें तो फुल चार्ज में 542km और 656km की रेंज मिलने का दावा है

कंपनी ने इसमें फ़ास्ट चार्जर भी दिया है 170kW का फ़ास्ट चार्जर आता है जिससे फुल चार्ज सिर्फ 20 मिनिट में शुरू हो जाती है