17 Oct 2024
मारुति ने त्योहारी सीजन में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो का एक खास रीगल एडिशन लॉन्च किया है
कंपनी इसको कई वेरिएंट में लॉन्च किया है जैसे अल्फा, जेटा, डेल्टा, और सिग्मा में उपलब्ध है
वही कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 6.66 लाख रुपए से होती है टॉप मॉडल की कीमत 9.83 लाख रुपए तक जाती है
इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज जैसी लोकप्रिय हैचबैक कारों से है
मारुति बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन को खास तौर पर एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया गया है इसमें फ्रंट और रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, डुअल-टोन सीट कवर, 3D मैट, साइड मोल्डिंग जैसी एक्सेसरीज मिलने वाली है
स्पेशल एडिशन के साथ मारुति ने ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेसरीज का शानदार पैकेज ऑफर किया है जिसकी कीमत 45,829 से 60,199 रुपए है
मारुति बलेनो स्पेशल एडिशन में 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये शहर और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट बनाता है
कंपनी ने इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स से लैस है
वही साथ में नेक्स्ट-जनरेशन सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स के साथ 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं