Logo
Vintage Car Show: गुरुग्राम में 11वें विंटेज कार शो- कॉनकोर्स डी एलिगेंस का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक किया जाएगा। इसमें 125 से ज्यादा पुरानी कारें और 50 मोटरसाइकिलें के दीदार का मौका मिलेगा।

Vintage Car Show: गुरुग्राम 21 से 23 फरवरी तक 21 गन सल्यूट कांकर्स डी’एलिगेंस (21 Gun Salute Concours d’Elegance) के 11वें संस्करण की मेजबानी करेगा। यह भारत का सबसे भव्य विंटेज और क्लासिक कार शो है, जहां ऐतिहासिक कारों और मोटरसाइकिलों का अनूठा संग्रह देखने को मिलेगा।

तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत
इस प्रतिष्ठित आयोजन की शुरुआत इंडिया गेट से एंबियंस ग्रीन्स, गोल्फ कोर्स, गुरुग्राम तक एक शानदार कार रैली के साथ होगी। इस साल के शो में 125 विंटेज और क्लासिक कारें और 50 हेरिटेज मोटरसाइकिलें प्रदर्शित की जाएंगी।

शो में प्रदर्शित होने वाली खास विंटेज कारें
इस बार की सबसे आकर्षक कार 1939 डेलाहे (फिगोनी एट फलास्की) होगी, जो अपनी बेहतरीन डिजाइन और शानदार क्राफ्ट्समैनशिप के लिए जानी जाती है। इसके अलावा पहली बार शो में ये तीन क्लासिक कारें प्रदर्शित की जाएंगी। 

  • 1932 लैंसिया अस्टूरा पिनिनफेरिना (Lancia Astura Pininfarina)
  • 1936 एसी 16/70 स्पोर्ट्स कूपे (AC 16/70 Sports Coupe)
  • 1948 बेंटले मार्क 6 ड्रॉपहेड कूपे (Bentley Mark 6 Drophead Coupe)

इसके अलावा, रोल्स-रॉयस, बेंटले, कैडिलैक, फोर्ड और एस्टन मार्टिन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की विंटेज कारें भी शो का हिस्सा होंगी।

ये भी पढ़ें...आज बुक की ये SUV तो 1.5 साल मिलेगी डिलीवरी, यहां देख लो सभी ट्रिम का वेटिंग पीरियड

शो में कैसे शामिल हो सकते हैं?
ऑनलाइन टिकट खरीदें: टिकट खरीदने के लिए शो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
टिकट की कीमत: प्रत्येक दिन के लिए टिकट 500 रुपये में उपलब्ध होंगे। 
रैली में भाग लेने की प्रक्रिया: यदि आप अपनी विंटेज कार या बाइक को इस रैली में शामिल करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।

मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
यह आयोजन सिर्फ कारों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी समावेश करेगा। इसमें कथक, भरतनाट्यम, कथकली जैसे शास्त्रीय नृत्य और राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के लोक नृत्य शामिल होंगे। गुरुग्राम अपनी आधुनिक सुविधाओं और ऑटोमोबाइल उद्योग के सहयोग से विंटेज कार आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें...टाटा अल्ट्रोज पर भारी पड़ गई ये प्रीमियम हैचबैक, देखने में बलेनो जैसी आती है नजर

देश में विंटेज कार पर्यटन में पहचान दिलाने का प्रयास
21 गन सल्यूट हेरिटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट के संस्थापक मदन मोहन ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत को विंटेज कार पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करना है। उन्होंने कहा, "हर साल हम भारत को हेरिटेज मोटरिंग टूरिज्म में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस साल का आयोजन ऐतिहासिक स्तर पर किया जा रहा है, जहां दुनिया की कुछ सबसे दुर्लभ और आकर्षक विंटेज कारें देखने को मिलेंगी।" 

उन्होंने बताया कि इस साल रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी की उम्मीद है, जिसमें दुनियाभर के कार संग्रहकर्ता, ऑटोमोबाइल प्रेमी और विंटेज कारों के शौकीन इस ऐतिहासिक शो का हिस्सा बनेंगे।

(मंजू कुमारी)
 

5379487