18 Oct 2024
कंपनी ने इसको पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है जो LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O), और VXI(O) AMT शामिल हैं
कंपनी ने इसको पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है जो LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O), और VXI(O) AMT शामिल हैं
स्विफ्ट ब्लिट्ज को न सिर्फ देखने में बल्कि चलाने में भी ज्यादा स्टाइलिश और पावरफुल महसूस होता है
मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होकर 8.02 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है
वही कंपनी 49,848 रुपए की किट भी फ्री में ग्राहकों को दी जा रही है जो ग्राहकों को लुभा रही है
कंपनी इसमें 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT विकल्प में मिलती है
स्विफ्ट ब्लिट्ज, मारुति का इस फेस्टिव सीजन का पांचवां स्पेशल एडिशन है इससे पहले भी कई एडिशन में भी आती है