लॉन्च हुई Maserati GT2 Stradale, सिर्फ 2.8 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

20 Aug 2024

Maserati ने अपनी नई सुपरकार Maserati GT2 Stradale को पेश किया है और ये इसे ट्रैक-रेडी, GT2 से बेस्ड मॉडल MC20 पर बनाया गया है

कंपनी ने इसमें 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो जो 640hp की पावर जनरेट करता है

यह कार सिर्फ सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है यह 829hp वाले प्लग-इन हाइब्रिड Ferrari 296 GTB से ज्यादा फास्ट है

मासेराटी GT2 स्ट्रैडले के डिज़ाइन में GT2 के बड़े रियर विंग्स और नए फ्रंट डिफ्यूज़र का उपयोग किया गया है

मासेराटी GT2 स्ट्रैडले में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स, कैलिपर्स और पैड्स के साथ-साथ एक ट्रैक-बायस्ड एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

Maserati GT2 Stradale में नया कोर्सा इवो ड्राइविंग मोड दिया गया है यह मोड खासतौर पर ट्रैक-बेस्ड ड्राइविंग के लिए डिज़ाइन किया गया है

इसकी कीमत का खुलासा नही हुआ है लेकिन 242,995 डॉलर से लेकर 522,000 डॉलर के आस पास हो सकती है