10 Sep 2024
मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी सबसे प्रीमियम और पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV, मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 को लॉन्च कर दिया है
कंपनी ने इस कार की कीमत 2.25 करोड़ रुपए रखी है कंपनी इस कार को भारत में एक लक्जरी कार सेगमेंट में अग्रणी बनाती है
मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 की डिज़ाइन में बड़ी ग्रिल और कनेक्टेड LED हेडलाइट्स इसे प्रीमियम लुक देती हैं
इंटीरियर की बात करें तो ये एक आलीशान महल के समान है है और इसमें नैप्पा लेदर सीट्स, एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग और 15-स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम शामिल है
कंपनी ने इसमें रियर सीट्स पर शैंपेन फ़्लूट ग्लास और रेफ्रिजरेटर का ऑप्शन भी दिया गया है
इसमें सेफ्टी के लिए मर्सिडीज-बेंज मेबैक EQS 680 में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे अत्याधुनिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं
साथ ही इसमें 11 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं हैं
कंपनी ने इस कार में 107.8 kWh की बड़ी बैटरी के साथ आती है जो शानदार रेंज प्रदान करती है
ये कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 611 किमी/चार्ज है
220kW के फास्ट चार्जर से इसे मात्र 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है