809 किलोमीटर की रेंज के साथ भारत में हुई Mercedes EQS 580 SUV, देखें कीमत

16 Sep 2024

मर्सिडीज-बेंज ने आखिरकार भारत में Mercedes Benz EQS 580 4MATIC SUV को लॉन्च कर दिया है

कंपनी ने इस कार में तीन रो सीट्स के साथ पेश किया है वही इसमें दमदार बैटरी के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है

कंपनी ने इस नई EQS एसयूवी में 122 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है वही इस कार में ऑल-व्हील ड्राइव मोटर दी गई है

कंपनी के अनुसार इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 809 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जबकि ये वास्तविक में 650 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है

ये कार सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है

वही इस कार की टॉप स्पीड टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाती है

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 21 एएमजी अलॉय व्‍हील्‍स, 15 स्‍पीकर, इलेक्ट्रिकली मूव्‍ड रियर सीट्स, 17.7 इंच Oled स्‍क्रीन, MBUX नेविगेशन सिस्‍टम, 11.6 इंच रियर इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले, मसाज सीट्स जैसे कई फीचर्स मिलते है

वही सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, 9 airbag standard सहित कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है

कंपनी इस नई ईक्‍यूएस 580 एसयूवी की इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत 1.41 करोड़ रुपये रखी गई है