22 Sep 2024
MG मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet और MG ZS EV की कीमतों में भारी कटौती कर दी है
कंपनी ने Battery-as-a-Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत इनको सस्ता किया है इससे ग्राहकों को कार खरीदने में काफी मदद मिलेगी
इसमें ग्राहक बिना बैटरी के कार खरीद सकते हैं और उसे किराए पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं
इस नए प्रोग्राम की वजह से MG Comet और ZS EV की कीमतें पहले से किफायती हो गई हैं
BaaS प्रोग्राम में शामिल करने के बाद MG Comet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है वही MG ZS EV की 13.99 लाख रुपये है
MG Comet के लिए बैटरी किराया 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि ZS EV के लिए यह 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर है
MG मोटर ने ये स्पष्ट किया है कि इस प्रोग्राम के तहत चार्जिंग की कीमतें बैटरी किराए से अलग होंगी
इन कारों को BaaS प्रोग्राम के तहत खरीदते हैं तो यह लगभग 2 लाख रुपये कम में मिलेगी वही ZS EV की कीमत में भी करीब 5 लाख रुपये तक की कमी देखने को मिल सकती है