MG M9 Electric MPV

लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंची MG M9 इलेक्ट्रिक MPV, सिर्फ 50 हजार में बुकिंग भी शुरू

Haribhoomi

31 Mar 2025

MG M9 Electric MPV

JSW MG Motor India ने भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में MG M9 इलेक्ट्रिक MPV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है

MG M9 Electric MPV

खास बात यह है कि यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च से पहले ही कंपनी के शोरूम तक पहुंच चुकी है और इसकी सिर्फ 50 हजार में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है

MG M9 Electric MPV

MG M9 भारतीय बाजार के लिए ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किया है जिसमे MPV 90 kWh बैटरी पैक से लैस है

MG M9 Electric MPV

MG M9 MPV में 90 kWh की बैटरी दी गई है, जो 245 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है

MG M9 Electric MPV

वही कंपनी का दावा है की इसकी ड्राइविंग रेंज लगभग 430Km तक है, जो WLTP सर्टिफाइड है

MG M9 Electric MPV

बात करें इसकी कीमत की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 65 लाख रुपए के आस पास हो सकती है

MG M9 Electric MPV

इसके फीचर की तो ये 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के आएगी जिसमे रिक्लाइनिंग ओटोमन सीटें हैं, जो आठ मसाज फंक्शन के साथ है

MG M9 Electric MPV

वह इसमें डुअल सनरूफ सेटअप, वेंटिलेटेड सीटें और पावर्ड स्लाइडिंग रियर डोर जैसे कई फीचर्स से लैस है

MG M9 Electric MPV

वही इसमें सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल है