इस दिन लॉन्च होगी MG Windsor EV, रेंज देख हो जायेंगे दीवाना

14 Aug 2024

JSW MG मोटर्स भारत में अपनी नई कार Cloud EV को लॉन्च करने की तैयारी में है

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को 11 सितंबर को MG Windsor EV करने वाली है

कंपनी इस कार को ZS EV के नीचे पोजिशन पर रखेगी

बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें 50.6 kWh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है

ये बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 460 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की नार्मल चार्जर से चार्ज करने पर सात घंटे लग सकते है वही फ़ास्ट चार्जर में इसको 30 से 100 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट में हो सकती है

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 2.5 फिल्टर, डिजिटल एसी, सेकंड रो के लिए एसी, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलने वाले है

कंपनी ने इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स दिए है जैसे चार एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, ईएससी, ईएसएस, ईपीबी, एचएचसी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर से लैस है

इस कार की सीधी टक्कर Nexon EV, Curvv EV, XUV 400 और BYD Atto3 जैसी कारों से होने वाली है

रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आस पास हो सकती है