08 Jan 2025
लैंड रोवर ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी नई 2025 डिफेंडर SUV लॉन्च कर दी है
इस दमदार और लग्जरी SUV की शुरुआती कीमत 1.39 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है
इस का मुकाबला BMW X7, Mercedes GLC, Jeep Wrangler, Range Rover Velar और Volvo XC90 जैसी लग्जरी SUVs से होता है
2025 डिफेंडर SUV का सबसे बड़ा आकर्षण इसका नया V8 P425 5.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 425bhp की अधिकतम पावर और 610Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
वही इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 4.4-लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 626bhp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
लैंड रोवर डिफेंडर 2025 के एक्सटीरियर में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं
बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें केबिन में न्यू विंडसर लेदर सीट्स, 14-वे हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स मिलती हैं, जो मेमोरी फंक्शन और विंग्ड हेडरेस्ट जैसे फीचर्स मिलने वाले है
वही इसमें 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3D सराउंड कैमरा, स्लाइडिंग पैनोरमिक सनरूफ, मेरेडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है