Logo
2025 की शुरुआती भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए चौंकान वाली शुरू हुई है। दरअसल, जनवरी 2025 के पहले सप्ताह इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर बनी है।

Electric two vehicle sales first week of january 2025: साल 2025 की शुरुआती भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के लिए चौंकान वाली शुरू हुई है। दरअसल, जनवरी 2025 के पहले सप्ताह इस सेगमेंट में टीवीएस मोटर कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर बनी है। इसने सेल्स में बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स ने सभी को चौंका दिया था। आखिरी महीने में बजाज ऑटो ने ओला इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 को पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिाय था।

electric two vehicle sales
electric two vehicle sales

वाहन की वेबसाइट से 8 जनवरी तक लिए गए डेटा के मुताबिक, टीवीएस मोटर्स कंपनी 6,144 यूनिट, बजाज ऑटो 4,659 यूनिट, एथर एनर्जी 3,267 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक 3,144 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक 763 यूनिट, बगॉस ऑटो 299 यूनिट, रिवोल्ट मोटर्स 243 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प 229 यूनिट, प्योर एनर्जी 188 यूनिट और काइनेटिक ग्रीन 158 यूनिट बेच चुकी थी। यानी टॉप-10 की लिस्ट में ओला नंबर-4 पर है। खास बात ये है कि टीवीएस और बजाज के बीच 1,485 यूनिट का बड़ा अंतर है।

ये भी पढ़ें... टाटा कर्व को टक्कर देने वाली ये कूप SUV हो गई महंगी, अब इतने ज्यादा ₹ खर्च करने होंगे

TVS आईक्यूब के फीचर्स
टीवीएस आईक्यूब
इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी टचस्क्रीन, क्लीन यूआई, इनफिनिटी थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, एलेक्सा स्किलसेट, इंट्यूटिव म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल, ओटीए अपडेट, चार्जर के साथ प्लग-एंड-प्ले कैरी के साथ फास्ट चार्जिंग, सेफ्टी इंफोर्मेशन, ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी ऑप्शन, 32 लीटर स्टोरेज स्पेस जैसी फीचर्स के साथ आता है।

ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग शुरू, जानिए कितना टोकन अमाउंट ले रही कंपनी

TVS आईक्यूब की रेंज
इसमें 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी रेंज 140Km है। टीवीएस आईक्यूब में 5-वे जॉयस्टिक इंटरएक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट मिलता है। स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा के साथा आता है। यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसका स्मार्टकनेक्ट प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी फीचर्स मिलते हैं।

(मंजू कुमारी)
 

5379487