ओला इलेक्ट्रिक का धमाका 74,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई 'रोडस्टर', रेंज 579km की

16 Aug 2024

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक, 'रोडस्टर,' को बेहद आकर्षक शुरुआती कीमत ₹74,999 में लॉन्च किया है

बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला  RV400 से होने वाला है

कंपनी ने इस बाइक को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है और इन वेरिएंट में भी कई बैटरी विकल्प मिलने वाले है

ओला ने रोडस्टर X को तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है

कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रखी है वही इसमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड्स भी मिलते है

इसके बाद ओला रोडस्टर के तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है इसमें 6kWh, 3.5kWh, और 4.5kWh के बैटरी पैक का विकल्प मिलता है

6kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 2 सेकंड में 0-40km/hr की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 126km तक जाती है

ओला रोडस्टर प्रो को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसमें 16kWh और 8kWh के दो बैटरी पैक विकल्प में मिलता है

इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 579km की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 194kmph तक जा सकती है Ola Roadster

इसकी कीमत 2.49 लाख तक जाती है और इसमें 10 इंच की LCD डिस्प्ले, ADAS फीचर्स, और AI इंटेग्रेशन जैसे फीचर्स भी मिलते है