23 Oct 2024
फेस्टिवल सीजन में OLA S1 X को ग्राहक 50 हजार रुपए से कम में खरीद सकते है
कंपनी ने OLA S1 X 2kWh वेरिएंट की कीमत मात्र 49,999 रुपए रखी गई है जो इसको काफी किफायती बनती है
कंपनी के दावे के अनुसार S1 X 2kWh सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है
OLA ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास BOSS फेस्टिव इवेंट लॉन्च किया है इसमें ग्राहकों को काफी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे है
इसमें 7,000 रुपए की बैटरी वारंटी, 5,000 रुपए तक का फाइनेंस ऑफर और 6,000 रुपए का MoveOS+ अपग्रेड शामिल है
इस इवेंट की खास बात यह है कि सीमित इन्वेंट्री के साथ ग्राहकों को 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट भी मिल सकता है
कंपनी ने इसको तीन वेरिएंट में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 87,999 , 1,01,999 और 1,34,999 रुपए है
साथ ही कंपनी ने OLA S1 Air और OLA S1 Pro भी लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 1,07,499 रुपए और 1,34,999 रुपए है
कंपनी ने अपनी HyperService योजना के तहत पूरे भारत में अपनी सर्विस सेंटरों की संख्या को बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा है