Rimac Nevera R : पेश हुई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार

20 Aug 2024

Rimac ने दुनिया के सामने अपनी फास्टेट कार Nevera R को लॉन्च कर दिया है

कंपनी के दावे के अनुसार ये कार सिर्फ 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है

इसके साथ ही सिर्फ 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है

वही टॉप स्पीड की बात करें तो ये 412 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है

Rimac Nevera R में लगा हुआ 108kWh बैटरी पैक 2,107hp की पावर जनरेट करता है

Nevera R का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है इसमें कम स्टांस और कई एयरो एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे एक यूनिक और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं

Rimac Nevera R को पिछली कारों की तुलना में बेहतर हैंडलिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है

बात करें इसकी कीमत की तो नेवेरा की कीमत लगभग 18.7 करोड़ रुपये हो सकती है