देखिये भारत की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक रैप्टी.HV T30 की खासियत

17 Oct 2024

इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप रैप्टी.एचवी ने 14 अक्टूबर को भारत की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक रैप्टी.HV T30 को लॉन्च किया

कंपनी का दावा है कि बाइक फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है

कंपनी ने इसको दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जो T30 और T30 स्पोर्ट है और कंपनी ने इसकी कीमत की शुरुआत 2.39 लाख रुपये रखी है

लोग इस रैप्टी.HV T30 की तुलना भारत में मौजूद पारंपरिक 250-300CC पेट्रोल बाइक्स से की जा रही है

ये बाइक भारत में टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 को भी कड़ी टक्कर दे सकती है

कंपनी इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बेंगलुरु में शुरू करने का प्लान बना रही है

ग्राहक इस बाइक को सिर्फ 1000 रुपए देकर प्री बुकिंग करवा सकते है जो कंपनी वेबसाइट से हो सकती है

फीचर्स की बात करें तो इसमें शार्प लाइन्स, डायमंड-शेप हेडलैंप और स्लीक ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है

वही साथ में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और ओवर-द-एयर (OTA) जैसी कई सुविधाओं से लैस है