28 Mar 2025
हाल ही में Suzuki ने अपने पॉपुलर स्पोर्टी स्कूटर Avenis 125 का OBD-2B नॉर्म्स के अनुकूल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है
नए मॉडल में एडवांस्ड फीचर्स, आकर्षक कलर ऑप्शंस और बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा
नए Suzuki Avenis 125 को स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है
खास बात यह है कि इसमें नए कलर विकल्प दिया है जो Metallic Matte Black No. 2 / Matte Titanium Silver है
नया OBD-2B अपग्रेडेड Suzuki Avenis 125 मैकेनिकल रूप से अपने पुराने वर्जन जैसा ही है
कंपनी ने इसमें 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस किया है जो 6,750rpm पर 8.5bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
वही बात करें कीमत की तो 93,200 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और स्पेशल एडिशन की कीमत 94,000 रुपये है
OBD-2B एक एडवांस सिस्टम है जो इंजन की परफॉर्मेंस और एमिशन लेवल को मॉनिटर करता है