Logo
Car Infotainment: अब कारों में छोटे 5-10 इंच के डिस्प्ले की मांग घट रही है, जबकि 10-15 इंच की स्क्रीन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। लग्जरी और प्रीमियम कारों में 15 इंच से बड़े सेंटर इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले शामिल हैं।

Car Infotainment: जैसे-जैसे कारों की बिक्री बढ़ रही है, वैसे-वैसे ऑटोमोटिव इन्फोटेनमेंट सिस्टम का बाजार भी तेजी से विस्तार कर रहा है। दुनियाभर में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इन्फोटेनमेंट सिस्टम की मांग लगातार बढ़ रही है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में वैश्विक स्तर पर इनकी बिक्री में 3% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। यह रुझान भविष्य में भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे ऑटो टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

2035 तक और तेजी से बढ़ेगा बाजार
काउंटरपॉइंट रिसर्च की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इन्फोटेनमेंट सिस्टम का बाजार 2025 से 2035 के बीच 3% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से आगे बढ़ सकता है। इस अवधि में सालाना बिक्री 105 मिलियन यूनिट से अधिक होने की संभावना है। खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया, उत्तरी अमेरिका (कनाडा, मैक्सिको) और मध्य पूर्व व अफ्रीका (MEA) जैसे क्षेत्रों में इसकी मांग सबसे अधिक रहने वाली है।

ये भी पढ़ें...इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ाने के 4 आसान तरीके, बार-बार फास्ट चार्जिंग से बचें 

हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग की ओर बढ़ती ऑटो इंडस्ट्री
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री तेजी से सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स (Software Defined Vehicles) की ओर अग्रसर हो रही है। पारंपरिक सिंगल-फंक्शन इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) की जगह अब मल्टी-फंक्शन ECU आधारित इन्फोटेनमेंट सिस्टम को अपनाया जा रहा है। इसके अलावा, आने वाले वर्षों में ADAS (Advanced Driver Assistance System) और कॉकपिट सिस्टम का इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा स्मार्ट और सुविधाजनक हो जाएगा।

चिपसेट कंपनियों को होगा बड़ा फायदा
इस बदलाव से क्वालकॉम, एनवीडिया, मीडियाटेक और सैमसंग जैसी कंपनियों को काफी लाभ होने की उम्मीद है। ये कंपनियां हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) पर आधारित इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए नए प्रोसेसर और चिपसेट विकसित कर रही हैं, जिससे कारों में अधिक स्मार्ट फीचर्स जोड़े जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें...कोरियाई कंपनी करेगी 2026 में लॉन्च करेगी न्यू जनरेशन Seltos, जानें डिटेल 

बड़े डिस्प्ले की बढ़ रही डिमांड
अब कारों में छोटे 5-10 इंच के डिस्प्ले की मांग घट रही है, जबकि 10-15 इंच की स्क्रीन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। लग्जरी और प्रीमियम कार निर्माता 15 इंच से बड़े सेंटर इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, ताकि डिजिटल फीचर्स को और एडवांस बनाया जा सके और ड्राइविंग का अनुभव पहले से अधिक इंटरैक्टिव हो सके।

(मंजू कुमारी)

5379487