शुरू हुई महिंद्रा रैली ईवी BE.Rall-E की टेस्टिंग, हो सकती है 2025 में लॉन्च

20 Sep 2024

महिंद्रा ने अपने दमदार ऑफ-रोडिंग वाहनों के लिए एक नई दिशा में कदम बढ़ाया है

कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडिंग कार महिंद्रा रैली ईवी (BE.Rall-E) की तैयारी में जुट गई है

कंपनी ने इसकी जानकारी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और उम्मीद है की इसको 2025 में लॉन्च कर सकती है

महिंद्रा BE.Rall-E, BE.05 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक ज़्यादा हार्डकोर और ऑफ-रोड रेडी वर्जन है

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को INGLO प्लैटफ़ॉर्म पर विकसित किया गया है, जो BE.05, XUV.e8 और XUV.e9 जैसे कारों के लिए इस्तेमाल किया जायेगा

महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार BE.Rall-E को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है

महिंद्रा की वेबसाइट पर BE.Rall-E को BE.05, BE.07, XUV.e8 और XUV.e9 के साथ लिस्ट किया गया है

BE.Rall-E में C-आकार के LED सिग्नेचर लाइट्स के स्थान पर सिंगल-स्ट्रिप LED लाइट्स और गोल आकार की LED हेडलाइट्स मिल सकती हैं

महिंद्रा BE.Rall-E में 60 kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है

कंपनी इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है