28 Mar 2025
Jaguar Land Rover ने भारत में अपनी सबसे पावरफुल और दमदार Defender OCTA लॉन्च कर दी है
यह गाड़ी अपनी शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं और लक्जरी फीचर्स के साथ बाजार में तहलका मचाने वाली है
Defender OCTA में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन दिया गया है, जो जबरदस्त पावर और परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है
इस दमदार इंजन के साथ यह 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ लेती है, जो इसे सबसे तेज डिफेंडर बनाता है
यह कार किसी भी तरह के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर ड्राइविंग कर सकती है और 1 मीटर तक पानी में चलने की क्षमता है
Defender OCTA में 6D Dynamics सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो ऑन-रोड और ऑफ-रोड ड्राइविंग को बेहद आरामदायक बनाता है
इस SUV में पहली बार एक OCTA मोड दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग को नए लेवल पर ले जाता है
बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमत 2.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है