दमदार इंजन और फीचर्स के साथ कल लॉन्च होगी नई Mercedes Benz AMG C 63 S E

11 Nov 2024

Mercedes Benz अपने ग्राहकों के लिए एक नई परफॉर्मेंस कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

12 नवंबर 2024 को कंपनी Mercedes-Benz AMG C 63 S E को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है

Mercedes Benz का यह नया मॉडल AMG C 63 S E, कंपनी के AMG लाइनअप में एक बेहतरीन हो सकता है

Mercedes-Benz AMG C 63 S E में कंपनी ने 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है

यह कार सिर्फ और सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है

इसमें 9-स्पीड मल्टी-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा

2024 Mercedes-AMG C 63 S E में कई फीचर्स है जैसे एलईडी लाइट्स, आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर, 20-इंच अलॉय व्हील्स, स्पोर्टी बॉडी किट जैसे तगड़े फीचर्स शामिल है

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस पास हो सकती है

इस कार भारत में Audi RS5 जैसे कारों से तगड़ा मुकाबला होने वाला है