Logo
Maruti Suzuki Swift Hybrid: बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्विफ्ट हाइब्रिड कार स्पॉट की गई। यह बड़े बैटरी पैक के साथ आ सकती है, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी।

Maruti Suzuki Swift Hybrid: मारुति सुजुकी ने साल 2024 की शुरुआत में स्विफ्ट हैचबैक की 4th जनरेशन भारतीय बाजार में पेश की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अब कंपनी भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इसे बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
 
Swift Hybrid का टेस्ट मॉडल
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार पूरी तरह से कवर नहीं थी, और इसमें 'हाइब्रिड' बैज साफ देखा जा सकता था। ड्राइवर के दरवाजे पर 'टेस्ट व्हीकल' का स्टिकर भी नजर आया, जिससे ये पुष्टि होती है कि यह नया हाइब्रिड वर्जन है।

Swift Hybrid इंजन और फीचर

  • अभी भारत में उपलब्ध चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। नई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इसका माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन पेश कर सकती है।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध स्विफ्ट हाइब्रिड मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ 2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

 ये भी पढ़ें...सर्दियों में ऐसे करें इलेक्ट्रिक कार की देखभाल, बेस्ट रेंज के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

भारत में हाइब्रिड मॉडल की उम्मीदें

  • स्विफ्ट हाइब्रिड कार बड़े बैटरी पैक के साथ आ सकती है, जो ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। ऐसा अनुमान है कि भारत में यह मॉडल 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है। 
  • भारत में यह कार कुछ मामूली बदलावों के साथ अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह ही पेश की जा सकती है। 
  • मारुति सुजुकी को भरोसा है कि यह हाइब्रिड मॉडल भी पहले की तरह ग्राहकों के बीच उतना ही लोकप्रिय होगा, खासकर अपनी किफायती कीमत और बेहतरीन माइलेज के कारण।

ये भी पढ़ें...अब विदेशी ग्राहक भी हो गए इस भारती SUV के फैन, पिछले महीने इतनी यूनिट खरीद डालीं

स्विफ्ट हाइब्रिड क्यों है खास?
मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारत में हमेशा से ही अपने बेहतरीन फीचर्स, कम कीमत और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं। इस नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ, कंपनी का लक्ष्य मिडिल क्लास के लिए सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल कारें उपलब्ध कराना है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487