15 Sep 2024
महिंद्रा XUV 3OO ने अपने नए फेसलिफ्ट मॉडल XUV 3XO के लॉन्च के बाद से बाजार में तहलका मचा दिया है
अप्रैल में लॉन्च हुई इस कार की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि 6 महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है
रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की 9,000 से 10,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है फेसलिफ्ट से पहले करीब 4,000 यूनिट्स थी
इस कार के बेस मॉडल MX1 पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग टाइम है जो 6 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है
वही इसके उच्च-स्पेक वेरिएंट्स AX5 L, AX7 और AX7 L पेट्रोल वेरिएंट पर लगभग 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड है
मिड-स्पेक AX5 ट्रिम के लिए 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है
वही बाकी सभी वेरिएंट्स के लिए एक महीने तक का वेटिंग पीरियड है
कंपनी ने XUV 3OO में कई बेहतरीन फीचर्स और इंजन ऑप्शन दिए गए है जो तीन इंजन विकल्प के साथ आती है
बात करें कीमत की तो इसकी 7.49 लाख रुपये से शुरुआत होती है और जो 15.49 लाख रुपये तक जाती है