महंगी हुई 175Km की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए पूरी अपडेट

17 Mar 2025

ओबेन इलेक्ट्रिक की लोकप्रिय बाइक Rorr EZ ने भी भारतीय ग्राहकों के बीच खास पहचान बनाई है

कंपनी ने अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है करीब 10,000 रुपए महंगी हुई है

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Oben Electric ने हाल ही में Rorr EZ की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 3.4kWh और 4.4kWh वैरिएंट ही 10,000 रुपए तक महंगे हुई है वही 2.6kWh पुराने ही दाम में बिक रही है

कंपनी का दावा है की Oben Rorr EZ को LFP बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस किया गया जो 175 किमी तक की रेंज दे सकती है

वही इसके 2.6kWh बैटरी और 3.4kWh बैटरी में रेंज 110Km और 140Km तक की रेंज मिल सकती है

यह इलेक्ट्रिक बाइक 7.5kW की मोटर के साथ आती है, जो 52Nm का टॉर्क जनरेट करती है

इसकी टॉप स्पीड 95kmph तक जाती है और 0-40kmph की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है

अगर चार्जिंग की बात करें तो फास्ट चार्जर के माध्यम से 80% चार्जिंग मात्र 45 मिनट से 1.5 घंटे में हो जाती है