Tesla in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla भारत में प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी दो प्रमुख इलेक्ट्रिक कारों- Model 3 और Model Y को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। टेस्ला का पहला भारतीय शोरूम फाइनल हो चुका है, हायरिंग प्रक्रिया जारी है और अब इन दोनों मॉडलों के लिए होमोलोगेशन एप्लीकेशन भी दाखिल हो चुका है। अगर यह आवेदन स्वीकृत हुआ है, तो टेस्ला को इन वाहनों को भारत में लॉन्च करने की अनुमति मिल जाएगी।
होमोलोगेशन क्या होता है?
- भारत में वाहनों के होमोलोगेशन का जिम्मा ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) के पास है। यह एजेंसी सुनिश्चित करती है कि वाहन भारतीय मानकों के अनुसार गुणवत्ता, सुरक्षा, प्रदर्शन और उत्सर्जन के नियमों को पूरा करता है या नहीं।
- इस प्रक्रिया में कई तरह के टेस्ट होते हैं। जब कोई वाहन सभी परीक्षणों को पास कर लेता है, तो उसे एक टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट (TAC) जारी किया जाता है, जो इस बात का प्रमाण होता है कि वाहन भारतीय सड़कों पर चलने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
- होमोलोगेशन भारत में किसी भी नई कार के लॉन्च से पहले की अंतिम प्रक्रियाओं में से एक है। यह सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होता है, चाहे वे स्थानीय रूप से निर्मित हों, असेंबल किए गए हों, या पूरी तरह से आयात किए गए (CBU) मॉडल हों।
टेस्ला का भारत में क्या है प्लान?
रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने Model 3 और Model Y के लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी ने पहले ही 2021 में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
- बीते कुछ वर्षों में टेस्ला के इन दोनों मॉडलों को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया था। हाल ही में, कंपनी ने मुंबई के BKC में अपना पहला शोरूम स्थापित करने के लिए एक प्रॉपर्टी फाइनल की है।
- इसके अलावा, मुंबई और पुणे में विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अब होमोलोगेशन आवेदन से यह स्पष्ट होता है कि टेस्ला सबसे पहले Model 3 और Model Y को भारतीय बाजार में उतारेगी।
ये भी पढ़ें...31 मार्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी हो जाएगी खत्म, अभी ₹10000 बच रहे
Tesla Model 3: हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान
Tesla Model 3 स्टैंडर्ड रेंज प्लस, लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट में डुअल-मोटर AWD सिस्टम दिया गया है, जो शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। यह सिंगल चार्ज पर 568 किमी तक की रेंज देती है और परफॉरमेंस मॉडल मात्र 3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। सेफ्टी के लिए इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग मिली है और यह ADAS तकनीक से लैस है।
- फीचर्स: Model Y में 15-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोपायलट ड्राइवर असिस्ट टेक्नोलॉजी, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, ग्लास रूफ, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी अत्याधुनिक फीचर्स शामिल हैं, जो इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV बनाती हैं।
ये भी पढ़ें...इस इलेक्ट्रिक कार के सामने हर बार फेल हो रहे कंपनी के सारे मॉडल; एक बार फिर बनी नंबर-1
Tesla Model Y: प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV
मॉडल Y को लॉन्ग रेंज और परफॉरमेंस वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और तेज एक्सीलरेशन प्रदान करता है। यह सिंगल चार्ज पर 531 किमी तक की रेंज देता है, जबकि परफॉरमेंस वेरिएंट मात्र 3.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
- फीचर्स: Model Y को टेस्ला के फ्लैगशिप SUV मॉडल के रूप में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, 15-इंच टचस्क्रीन, ऑटोपायलट, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसी आधुनिक तकनीकें शामिल हैं, जो इसे एक प्रीमियम और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV बनाती हैं।
टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी पहले Model 3 और Model Y को लॉन्च करेगी, जो भारतीय ग्राहकों को एक शानदार इलेक्ट्रिक वाहन अनुभव देंगे। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि टेस्ला इन गाड़ियों को किस कीमत पर लॉन्च करती है और भारतीय ग्राहकों को ये कितना आकर्षित कर पाती हैं।
(मंजू कुमारी)