19 Oct 2024
टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपडेट टोयोटा ग्लैंजा सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया है
टोयोटा ग्लैंजा सिग्नेचर एडिशन में कई ऐसे बदलाव किए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं
कंपनी ने इसमें डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर लुक को न सिर्फ निखारता है बल्कि इसे और भी प्रीमियम दिखाता है
साथ ही इसमें कार के A-पिलर से शुरू होने वाले फ्रंट क्वार्टर पैनल पर सिग्नेचर एडिशन डिकल्स दिए गए हैं
टोयोटा ग्लैंजा के इस सिग्नेचर एडिशन का केबिन भी आकर्षक बनाया गया है और इसमें ऑरेंज कलर थीम का इस्तेमाल किया गया है
टोयोटा ग्लैंजा के सिग्नेचर एडिशन में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है
कंपनी इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में काम करता है
वही कंपनी का दावा है की ये कार पेट्रोल में 22.3 kmpl तक का माइलेज और CNG में 30.61 km/kg का माइलेज दे सकती है