भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की नई Speed T4, जानें कीमत और फीचर्स

18 Sep 2024

ट्रायम्फ ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई 400cc इलेक्ट्रिक बाइक "स्पीड T4" (Speed T4) को लॉन्च कर दिया है

ट्रायम्फ ने इस स्पीड T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपये रखी है ये मौजूदा मॉडल की तुलना में महंगी है

नई ट्रायम्फ स्पीड T4 में एक बदला हुआ फ्यूल टैंक, अपडेटेड सीट, और नए बार-एंड मिरर शामिल हैं

इसके डिजाइन की बात करें तो रेट्रो और आकर्षक के साथ पेश किया है

बात करें इसके इंजन की तो इसमें 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है

फीचर्स की बात करें तो इसमें 17-इंच का अलॉय व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक ऑब्जर्बर मिलता है

इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जावा 42 FJ 350, येज्दी रोडस्टर से होने वाला है

कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है इसकी डिलीवरी जल्दी ही शुरू हो सकती है