18 Sep 2024
यामाहा ने हाल ही में अपने 'द कॉल ऑफ द ब्लू' ब्रांड अभियान के तहत 2024 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन को वेरिएंट को लॉन्च किया है
कंपनी ने इस सीरीज में अपनी R15M और MT-15 वर्जन 2.0 को शामिल किया है
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को मोटोजीपी से प्रेरित नए ग्राफिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च किया है जिसमे टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक, और साइड पैनल पर मोटोजीपी लिबेरी शामिल है
कंपनी ने इस 2024 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन R15M की कीमत 1,98,800 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और MT-15 वर्जन 2.0 की कीमत 1,73,400 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) गई है
इस बाइक बाजार में सुजुकी जिक्सर SF, हीरो करिज्मा XMR, बजाज पल्सर NS200 और TVS अपाचे RTR 200 4V से कड़ा मुकाबला होगा
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है इसमें 155cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने वाला है
यामाहा ने R15M और MT-15 दोनों में सुरक्षा पर भी ध्यान दिया है इसमें डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलने वाला है
वही लम्बी यात्रा के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन राइडर को आरामदायक राइडिंग पोजीशन देता है