शादी की सालगिरह पर श्रेया घोषाल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

06 Feb 2025

फोटो क्रेडिट: instagram

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल अपने पति के साथ 10वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं, और इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।

श्रेया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपने पति के साथ मंडप में बैठी शादी की रस्में निभा रहीं हैं।

इन तस्वीरों में वह पल नजर आ रहा है जब दोनों ने एक-दूसरे को अपनाया था। इन तस्वीरों में कपल काफी खूबसूरत दिख रहा है।

पोस्ट के कैप्शन में श्रेया ने लिखा, हमें शादी की 10वीं सालगिरह मुबारक हो। आज भी यह दिन ऐसे याद है जैसे कल की ही बात हो। एक-दूसरे को पाकर मैं बहुत भाग्यशाली हूं।

इस सफर में जब हम बड़े हो रहे हैं, तब भी हम अलग-अलग तरीकों से एक-दूसरे के साथ बार-बार प्यार में पड़ते रहते हैं।

श्रेया ने अपने जीवन के सफर में एक-दूसरे के साथ बिताए हर लम्हे और भगवान द्वारा दिए गए आशीर्वाद, खासकर अपने बेटे देवयान के आने के लिए आभार जताया।

याद दिला दें कि श्रेया ने 2015 में अपने चाइल्डहुड फ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी।