Ram Kapoor Transformation: मशहूर एक्टर राम कपूर अपने बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से लाइलाइट में हैं। 51 की उम्र में राम कपूर ने 55 किलो वजन घटाकर हर किसी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने टोन्ड बॉडी और फैट घटाकर खुद का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है जो यंगस्टर्स को तक को मात दे रहा है।
इसी बीच ऐसी खबरें आने लगीं कि राम कपूर ने वजन कम करने के लिए कोई सर्जरी करवाई है. अब एक्टर ने इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए सच बताया है। साथ ही फिट टू फैट जर्नी के बारे में भी खुलासा किया है।
राम कपूर ने शेयर किया वीडियो
राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी टोन्ड बॉडी और डोले-शोले फ्लॉन्ट कर रहे हैं। वीडियो में वह कहते हैं- 'हाय मेरी इंस्टा फैमिली आप कैसे हैं? अचानक से ये न्यूज वायरल हो रही है और बहुत लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने वजन कम करने के लिए सर्जरी करवाई है। सबसे पहले तो सर्जरी करवाने में कुछ गलत नहीं है। लेकिन अब 30 सेकंड से कम समय में मैं आपको ये साबित करके दिखाऊंगा कि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं करवाया है।' इसके बाद राम कपूर अपने आर्म्स और डोले-शोले फ्लेक्स करके दिखाते हैं।
'कुछ महीने में 6 पैक ऐब्स बनाउंगा...'
वीडियो में आगे राम कहते हैं, 'मेरी कोई बेस्ट बॉडी नहीं है... पर पॉइंट ये है कि इस तरह के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कड़ी मेहनत, घंटों का हार्ड वर्क लगता है। कोई शॉर्ट कट हीं, कोई सर्जरी नहीं... सर्जरी सिर्फ वेटलॉस कर सकती है लेकिन इस तरह की बॉडी नहीं देती। 4 से 6 महीने के अंदर मैं एक टाइट 6-पैक ऐब्स बनाने जा रहा हूं। इसमें कड़ी मेहनत लगती है। आप लोग समझो! लेकिन जिसने भी ओज़ेम्पिक या सर्जरी करवाई है, तो क्या हुआ? ये भी अच्छा है।' इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'क्या अब आप लोगों को मुझपर विश्वास होगा?'
राम कपूर टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उनके 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कर ले तू भी मोहब्बत', 'जिंदगी के क्रॉस रोड' जैसे टीवी शोज काफी पॉपुलर रहे हैं। इसके अलावा वह कई मशहूर फिल्म जैसे- 'माई', 'मेरे डैड की मारूति', 'हमशकल्स', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी नजर आ चुके हैं।