10 Sep 2024
फोटो क्रेडिट: Google
आजकल अक्सर भागदौड़ की जिंदगी में हम खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं और ना ही स्किन केयर कर पाते हैं।
इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं, जिसे बस रोजाना 10 मिनट फॉलो करें।
अगर आप रात में सोने से पहले इन चीजों को अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे। तो अगली सुबह आपको बिल्कुल नया, ग्लोइंग और खिला चेहरा मिलेगा।
रात में सोने से पहले कच्चे दूध को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन टैनिंग से निपटने में मदद मिलती है। साथ ही ये स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है।
चंदन स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है। चंदन पाउडर और एक चुटकी हल्दी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
अब इस पैक को अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा रखें और फिर साफी से धो लें। इसका इस्तेमाल करने से 2-3 दिन में ही आपको फर्क पता चल जाएगा।
इसके अलावा एलोवेरा जेल लगाएं। ये एक नैचुरल मॉइस्चराइजर है जो आपकी स्किन को ठीक करता है। चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर मालिश करें। फिर रात भर के लिए छोड़ दें।