04 Sep 2024
फेस्टिव सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। अगर आप त्योहारों पर एक ही तरह की साड़ी पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे अलग तरह से स्टाइल करना सीखें।
साड़ी को कई तरह से ड्रेप किया सकता है जो बिल्कुल फ्रेश लुक देता है। आइए जानते हैं साड़ी पहनने के अलग-अलग स्टाइल्स।
कूर्गी ड्रेप- कूर्गी साड़ी ड्रेप एक ट्रेडिशनल ड्रेपिंग स्टाइल है जो कर्नाटक और विशेष रूप से कूर्ग जिले में लोकप्रिय है। इस साड़ी को कई तरह से पहना जा सकता है।
पारसी ड्रेप- पारसी साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल, ट्रेडिशनल ड्रेपिंग स्टाइल्स है जो पारसी समुदाय के लोग पहनते हैं। इस साड़ी में पल्लू बाएं कंधे पर लपेटा जाता है और सामने की ओर फॉल रहता है।
इंडो वेस्टर्न ड्रेप- साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह लेग्गिंग्स या पैंट पहन सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश दिखता है।
लुंगी या धोती ड्रेप- लुंगी या धोती स्टाइल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है। त्योहार पर लुंगी या धोती ड्रेप साड़ी भी बहुत खूबसूरत लुक देती है।
लहंगा स्टाइल ड्रेप- आप साड़ी को लहंगा स्टाइल में कैरी करके अपने लुक को डिफरेंट बना सकती हैं। ये लुक हर लड़की को पसंद आता है।