फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ प्लान करें ये खास चीजें

03 Aug 2024

फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जो दोस्ती को सेलिब्रेट करता है।इस साल भारत में 4 अगस्त 2024 को फ्रेंडशिप डे है। इस खास दिन पर लोग अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं।

या घूमने-फिरने जाते हैं और समय बिताते हैं। आप इस फ्रेंडशिप डे को अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ खास प्लान हैं।

मूवी- अक्सर लोग अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे आप अपने दोस्तों के साथ अपनी कुछ पसंदीदा फिल्में देखने का प्लान करें।

गेम नाइट- गेम नाइट एक अच्छा प्लान है। फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप दोस्तों के साथ म्यूज़िकल चेयर, अंताक्षरी या डम्ब श्राड्स जैसे गेम्स खेल सकते हैं।

डे आउटिंग- इस दिन अपने दोस्तों के साथ डे आउटिंग का प्लान करें। इसमें आप फन एक्टिविटी या सोशल वर्क कर सकते हैं।

शॉपिंग- अगर आप और आपके दोस्त शॉपिंग के शौकीन हैं तो फ्रेंडशिप डे पर शॉपिंग पर जाएं।

लंच या डिनर- फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने का सबसे बेस्ट तरीका लंच या डिनर प्लान है। दोस्तों के साथ खाना खाते-खाते गुफ्तगू करें।