सिर्फ 7 दिन में ढीली-लटकती स्किन से मिलेगा छुटकारा, जानें उपाय

07 Aug 2024

प्रदूषण, खराब दिनचर्या और बढ़ती उम्र से चेहरे की त्वचा और रंगत पर असर पड़ता है। झुर्रियां, ढीली और लटकती त्वचा चेहरे को डल बना देता है।

शरीर में मौजूद इलास्टिन जो एक तरह का प्रोटीन, हमारी त्वचा को लचीलापन देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब इलास्टिसिटी कम होती जाती है तो त्वचा ढीली लगने लगती है।

इससे निपटने के लिए लोग बाजार में मौजूद आर्टिफिशियल ट्रीटमेंट का इस्तमाल करते हैं। इससे कई बार समस्या भी हो जाती ही। लेकिन इसे नेचुरल तरीके से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

नेचुरल तरीके से चेहरे की ढीली स्किन, ओपन पोर्स को बंद करने, ग्लो लाने और डलनेस को दूर करने के लिए ये तरीका जरूर अपनाएं।

इसके लिए चाहिए सिर्फ 2 टमाटर और खीरे का छोटा टुकड़ा। इन्हें आप मिक्सर में चलाकर पीस लें। पेस्ट को आइस ट्रे में डालकर जमालें। अब टमाटर के इन क्यूब्स को रोजाना चेहरे पर लगाएं।

हर रोज टमाटर की ठंडी क्यूब्स को 20 मिनट तक चेहरे पर फेरें। आपको महज 7 दिनों में ही स्किन पर फर्क दिखने लगेगा।

ये चेहरे की स्किन को टाइट करने में मदद करता है, साथ ही ग्लोइंग भी बनाता है।