2 मिनट में ठीक करें सूखे Lipstick और Eyeliner

18 Dec 2024

महिलाएं कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। कई बार लंबे समय तक इन्हें रखने से ये खराब हो जाते हैं।

लिक्विड लिपस्टिक और आईलाइनर अपनी नमी छोड़े देते हैं जिससे वह सूख जाते हैं।

ऐसे में अपने महंगे प्रोडक्ट्स को फेंके नहीं, बल्कि एक आसान हैक का इस्तमाल कर आप इन्हें घेर बैठे ही ठीक कर सकते हैं।

सूखे हुए लिक्विड लिपस्टिक और आईलाइनर को टीक करने के लिए आपको चाहिए सिर्फ एक कप पानी।

गैस पर एक बर्तन में पानी डालें और उबाल आने से पहले तक अच्छे से गर्म करें। अब इसमें कुछ देर के लिए अपनी लिपस्टिक और आईलाइनर डाल दें।

गर्म पानी और इसकी भाप से लिपस्टिक और आइलाइनर का लिक्विड नम हो जाएगा और वापस अपने मॉइस्ट फॉर्म में आ जाएगा।

इस हैक से आप दोबारा अपने महंगे महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तमाल बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।