Logo
Weight Loss Mistakes : अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी कम होने की जगह बढ़ रहा है, तो हो सकता है कि आप कुछ आम गलतियां कर रहे हो।

Weight Loss Mistakes : वजन घटाना एक ऐसा लक्ष्य है, जिसे हासिल करना कई लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। लेकिन सही रूटीन और संतुलित आहार अपनाकर इसे सरल बनाया जा सकता है। अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी कम होने की जगह बढ़ रहा है, तो हो सकता है कि आप कुछ आम गलतियां कर रहे हो। आइए जानते हैं इन गलतियों और उनसे बचने का सही तरीका। 

वजन घटाने के लिए सही रूटीन कैसे बनाएं

  • बहुत सारे लोग वजन घटाने के लिए अचानक से भोजन छोड़ देते हैं, रातोंरात सख्त डाइट फॉलो करने लगते हैं, या फिर अत्यधिक एक्सरसाइज करने लगते हैं। इन आदतों से वजन कम होने की जगह ज्यादा हो जाता है। 
  • अपने वजन घटाने के लक्ष्य को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटें। एक महीने में 1-2 किलो वजन कम करने का लक्ष्य रखें।
  • एक समय पर खाना खाएं और सोने का समय तय करें। 
  • रोजाना 2-3 लीटर पानी पिएं, ये मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और वजन घटाने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़े : Hair Care Tips in Winter : सर्द हवाओं में बालों की नमी रखें बरकरार, अपनाएं ये खास मालिश टिप्स

गलत डाइटिंग के नुकसान

  • डाइटिंग के नाम पर लोग अक्सर खुद को भूखा रखते हैं या फिर सिर्फ सूप और सलाद पर निर्भर हो जाते हैं। यह तरीका शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे शरीर कैलोरी को तेजी से जलाने में असमर्थ हो जाता है।
  • कमजोरी, थकान, और पोषक तत्वों की कमी हो जाती है।
  • लंबे समय तक इस तरह की डाइट से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है।
  • संतुलित आहार लें, जिसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, और कार्बोहाइड्रेट सभी शामिल हों।
  • हर 3-4 घंटे में छोटे-छोटे हिस्सों में खाना खाएं। 

इसे भी पढ़े : HMPV Virus: भारत में मिले HMPV संक्रमण के 2 मामले, क्या है इस बीमारी के लक्षण, कैसे करें बचाव? जानें सबकुछ

बैलेंस्ड डाइट और कसरत का महत्व

  • केवल डाइट पर ध्यान देना और एक्सरसाइज को नजरअंदाज करना, या फिर इसके उलट सिर्फ एक्सरसाइज पर निर्भर रहना।
  • 80% बैलेंस्ड डाइट और 20% एक्सरसाइज का नियम अपनाएं।
  • सप्ताह में 5 दिन कम से कम 30-45 मिनट वर्कआउट करें। इसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योग शामिल करें।
  • रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें, क्योंकि यह शरीर की रिकवरी और वजन घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
5379487