डैंड्रफ है तो नहाने से पहले बालों में लगाएं ये 4 चीज

19 Dec 2024

सर्दियों के मौसम में बालों का झड़ना, रूखा-ड्राय होना और डैंड्रफ जैसी समस्याएं आम होती हैं।

स्कैल्प पर ऑयल आ जाने से बालों में रूसी बनने लगती है। इसके चलते बार-बार सिर खुजलाता है और सफेद डैंड्रफ झड़कर दिखने लगता है।

डैंड्रफ से निजात पाने के लिए आप नहाने से पहले अगर बालों में 3 चीजे लगाएंगे, तो आपको इससे जल्द छुटकारा मिलेगा। क्या है वो, जानिए...

नारियल तेल-कपूर नारियल के तेल में कपूर को बारीक कर मिला लें। अब इसे बालों में आधा-1 घंटा लगाकर छोड़ दें। फिर शैम्पू से बाल धोएं।

नींबू का रस नींबू में विटामिन C होता है जो डैंड्रफ को कम करने में असरदार है। इसका रस सीधे बालों में लगा सकते हैं, या फिर तेल में मिक्स कर के लगाएं।

दही नहाने से पहले दही में नींबू का रस और कोई भी ऑयल मिलाकर बालों में लगाएं। कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें। ऐसा हफ्ते में 2 बार करें।

मेथी दाने इसके अलावा आप मेथी दाने को पानी में उबालकर उसका पतला पेस्ट बना लें और नहाने से पहले बालों में लगाएं।